अहमदाबाद। गुजरात बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा सोमवार, 11 मार्च से शुरू हो रही है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और छात्र भी परीक्षा देने को तैयार हैं। प्रदेश में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठेंगे। प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर खास बंदोबस्त किया गया है।
सूरत की बात करें तो पुलिस विभाग ने बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों की मदद की घोषणा की है। ट्रैफिक विभाग ने छात्रों की मदद के लिए सर्किल वाइज तीन-तीन जवानों की 36 टीमें बनाई है। परीक्षा शुरू होने और खत्म होते समय अधिकारी पेट्रोलिंग करेंगे। अगर कोई छात्र ट्रैफिक जाम में फंस जाता है तो पुलिस उसे बाइक से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेगी। छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नं. 7434095555 भी जारी किया गया है।
अहमदाबाद में 1.79 लाख छात्र बोर्ड की परीक्षा देंगे। वडोदरा में 75 हजार छात्र बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे।
दसवीं की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 1:15 बजे तक होगी। 12वीं कॉमर्स की परीक्षाएं दो पाली में होगी। सुबह 10:30 से दोपहर 1:45 और दोपहर 3:00 से शाम 6:15 बजे तक होगी। 12वीं साइंस की परीक्षा का समय दोपहर 3:00 से शाम 6:30 बजे तक है।