सूरत। सूरत से वलसाड जा रही गुजरात क्वीन ट्रेन में दरवाजे के पास बैठकर सफर कर रहे मां-बेटे को नींद आ गई और नवसारी के पास दोनों ट्रेन से नीचे गिर गए। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर है।
वलसाड में कार्यरत रेलवे कर्मचारी परिवार के साथ बिहार अपने गांव गया था। छुट्टियां बिताने के बाद वापस आ रहा था। सूरत में ट्रेन से उतरने के बाद गुजरात क्वीन में बैठकर वलसाड जा रहा था। कोच में बहुत भीड़ थी। पूरा परिवार दरवाजे के पास बैठ गया। मां-बेटे एक दरवाजे के पास बैठे थे और पिता-पुत्री दूसरे दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच मां-बेटे को नींद आ गई और दोनों नवसारी के पास ट्रेन से नीचे गिर गए। महिला की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।