वडोदरा। यहां की विश्वामित्री और आसपास की नदियों में मगरमच्छों की आबादी ज्यादा है। मगरमच्छ नदियों और तालाबों से निकलकर अक्सर रिहाइशी इलाकों में भी घुस जाते हैं। वडाेदरा के पास नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा 13 फीट लंबे मगरमच्छ को परेशान करने का वीडियो सामने आया है।
आज से 20 दिन पहले डभोई में भीलापुर के पास रेलवे ट्रैक पर एक मगरमच्छ ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया था। इससे पहले समा रोड पर एक मगरमच्छ की मौत हो गई थी।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर कभी मगरमच्छ की पूंछ पर मारता है तो कभी उसके सिर पर ठोंकता है। वीडियो किस इलाके का है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। अधेड़ व्यक्ति गुजराती बोल रहा है। अनुमान के अनुसार वीडियो पादरा तहसील के निकट ढाढर नदी का हो सकता है।