हसनपुर। अमरोहा की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में बरातियों से भरी बस गंगा बांध मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 से अधिक बाराती घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे बारातियों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पथरा गांव के भगवत सिंह के बेटे महेश की बारात शनिवार को हापुड जिले के बलवापुर गांव जा रही थी। रात करीबन 8:30 बजे दूल्हे की कार के पीछे चल रही बारातियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर गंगा बांध मार्ग पर खाई के नीचे पलट गई। बस में 45 से अधिक बाराती थे।