अहमदाबाद। सिंधु भवन के पास हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बेकाबू कार ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 18 साल के युवक की मौत हो गई। कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
18 साल का जयदीप सोलंकी मोटर साइकिल लेकर दोस्तों के साथ रात में सिंधु भवन रोड पर घूमने गया था। इसी बीच बेकाबू कार ड्राइवर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगते ही जयदीप 50 फीट दूर तक घिसटते हुए चला गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। कार का मालिक मयूरसिंह टांक बताया जाता है, उसे कार (महिन्द्रा थार नं. जीजे 27, ईडी 0106) दूसरे को चलाने के लिए दिया था। कार में चार लोग सवार थे। मृतक के परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
महेसाणा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
अहमदाबाद के बाद महेसाणा में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां के खेरालू में सांई बाबा मंदिर के पास अनजान वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अजीत ठाकोर के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रवाना कर दिया। मृतक युवक सतलासणा तहसील के रंगपुर गांव का निवासी था।
हिट एंड रन क्या है?
“हिट एंड रन’ एक प्रकार की सड़क दुर्घटना है, जिसमें एक वाहन के किसी अन्य वाहन, व्यक्ति या वस्तु से टकराने के बाद पकड़े जाने के डर से चालक बिना रुके या मदद की कोशिश किए घटनास्थल से भाग जाता है।
उदाहरण के तौर पर यदि कोई वाहन किसी व्यक्ति को टक्कर मार देता है या उसके ऊपर से गुजर जाता है और फिर चालक घायल व्यक्ति की मदद किए बिना दुर्घटनास्थल से भाग जाता है। यह एक आपराधिक मामला है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाया गया है। अब पहले से भी ज्यादा सख्त कानून बनाया गया है। इसे लागू करने से पहले ही आॅल इंडिया ट्रक ड्राइवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने हड़ताल करके विरोध किया था।