सूरत। सूरत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लिंबायत के रुस्तम पार्क में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। पति ने पत्नी और बच्चों को जहर पिलाने के बाद खुद फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबायत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि लिंबायत के रुस्तम पार्क इलाके में प्लॉट नं. ए-56 में एक परिवार के तीन सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस को मकान से तीन शव मिले हैं। मृतकों में सोमेश भिक्ष्रापति जिला(38), उनकी पत्नी निर्मला और 7 साल का बेटा देवऋषि हैं। डीसीपी ने बताया कि मौके की प्राथमिक जांच में पता चला कि सोमश ने पत्नी और बेटे को जहर पिलाने के बाद खुद फांसी लगाकर अात्महत्या कर ली है। घर की तलाशी लेने के बाद एक चिट्ठी मिली है। मृतक सोमेश का मोबाइल की बरामद हुआ है। पुलिस घर से मिली चिट्ठी को सुसाइड नोट बता रही है। पुलिस ने तीनों शवाें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
मोबाइल की जांच करने पर उसमें से कुछ वीडियो भी मिले हैं। सोमेश तमिलनाडु के मूल निवासी थे। उन्होंने वीडियो अपनी मातृभाषा तमिल में बनाया है। पुलिस अागे की छानबीन कर रही है।


