वडोदरा। गुजरात में 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा 11 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वडोदरा में 40 छात्रों को राइटर की सुविधा मुहैया कराई गई है। इसमें 10वीं के 21 और 12वीं के 19 छात्र हैं। 24 छात्र सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से संचालि अंध विद्यालय में पढ़ते हैं। शिक्षाधिकारी कार्यालय की ओर से शेष 16 छात्रों को अलग-अलग कारणों से राइटर की सुविधा दी गई है।
बता दें, जो छात्र लिखने में सक्षम नहीं होते हैं उन्हें बोर्ड की परीक्षा में राइटर की सुविधा दी जाती है। महाशिवरात्रि पर भी जिलाशिक्षाधिकारी कार्यालय खुला रहा और परीक्षा से संबंधित कामकाज पूरे किए गए।
बोर्ड की परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को चोट लग जाए या फिर छात्र लिखने में समर्थ न हों तो उन्हें राइटर की सुविधा देने का प्रावधान है। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र राइटर की भूमिका अदा कर सकते हैं।