कोटा। राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा हो गया। शिव बारात निकालते समय 14 बच्चे करंट लगने से झुलस गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बच्चाें को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। कोटा की एसपी अमृता धवन ने बताया कि घटना दोपहर 12:00 बजे के आसपास हुई। कुछ लोग कलश में पानी भरने के लिए जमा हुए थे, इसी बीच एक बच्चे के हाथ में 20 से 25 फीट लंबी पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन वायर से टकरा गई। इससे करंट फैल गया और वहां मौजूद बच्चे करंट की चपेट में आकर झुलस गए। इसमें से एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर है। झुलसे बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।