सागर। खुरई के पास बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत की मौत हो गई। हादसे में 42 यात्री घायल हो गए। सागर ट्रांसपोर्ट की बस बीना से सागर जा रही थी। बस में 70 से ज्यादा सवारियां थीं। बस खुरई से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में ट्रक ड्राइवर अनीस खान, बस ड्राइवर इकबाल और एक महिला यात्री सावित्री कुर्मी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल यात्रियों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। इसमें से कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जाती है।