जूनागढ़। महाशिवरात्रि पर मुचकुंद गुफा में साधु-संतों द्वारा 200 लीटर भांग बनाकर भगवान भोलेनाथ का भोग लगाया गया। इसके बाद भांग काे भक्तों में प्रसाद की तरह बांटा गया। साधु-संतों ने भांग में अनेक प्रकार की औषधियों का भी मिश्रण किया है। मुचकुंद गुफा के महामंडलेश्वर महेन्द्रानंदगिरि के शिष्य भारद्वाजगिरि ने बताया कि शास्त्रों में भांग का उल्लेख शिव के प्रसाद के रूप में किया गया है। इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं। शास्त्रों में इसके सेवन करने का उल्लेख किया गया है। जूनागढ़ में भवनाथ का भव्य मेला लगा हुआ है। देर रात साधु-संत मृगीकुड में स्नान करेंगे। भवनाथ तलहटी में 5 मार्च से महाशिवरात्रि का मेला चल रहा है। यहां भजन, भोजन और भक्ति का त्रिवेणी संगम है।