नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत कई नाम शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुट गए हैं।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। कांग्रेस की पहली सूची में 15 जनरल, एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगरी के 24 उम्मीदवार हैं। इसमें 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है।
कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ की 6, कर्नाटक की 7, तेलंगाना की 4, मेघालय की 2, लक्षद्वीप, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। वहीं, अभी तक उत्तर प्रदेश की एक भी सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
