मुंबई। महाशिवरात्रि पर अजय देवगन की हाॅरर फिल्म “शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों ने फिल्म को काफी सराहा है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन रहा। “शैतान’ फिल्म पहले ही दिन खूब धमाल मचाया। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 4.14 करोड़ रुपए पहले ही बटोरे थे। पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। “शैतान’ ने पहले दिन करीबन 12.62 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं, रकम और बढ़ भी सकती है। पनोरमा स्टूडियोज और जियो स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्म “शैतान’ को विक्रम बहल ने डायरेक्ट और अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन, आर. माधवन के अलावा जानकी बोड़ीवाला और ज्योतिका भी हैं।