नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और गुजरात जाएंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 13वां मुकाबला खेला गया। गुजरात ने इस मैच में 19 रन से लीग की पहली जीत दर्ज की। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाफ गुजरात जाएंट्स ने पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं लौरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 78 गेंदों में 140 रन की विशाल साझेदारी हुई। लौरा ने 45 गेंदों में 76 रन बनाए। वहीं, कप्तान मूनी 85 रन बनाकर नाबाद रहीं। गुजरात के खिलाफ आरसीबी को दमदार शुरुआत दिलाने वालीं कप्तान स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें एश्ले गार्डनर ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू के जरिए आउट किया। गुजरात जाएंट्स ने दमदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में टीम ने कमाल किया। बेथ मूनी की अगुवाई वाली टीम की यह इस लीग में पहली जीत है।