वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप के चुनाव लड़ने लगाई रोक को हटा दी है। इससे ट्रंप के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। पिछले साल अमेरिका की एक अदालत ने ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप को राहत देते हुए कहा कि 14वें संशोधन के सेक्शन 3 को लागू करने का अधिकार कांग्रेस के हाथ में है। स्टेट इस पर फैसला नहीं ले सकता है। निचली अदालत का फैसला उचित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया बैन, चुनाव लड़ने का रास्ता साफ
RELATED ARTICLES