सूरत। इंडियन प्रीमियम लीग में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के आलराउंडर खिलाड़ी अभिषेक शर्मा मंगलवार को वेसू थाने में मॉडल तान्यासिंह आत्महत्या मामले में अपना बयान दर्ज कराने आए थे। पुलिस ने क्रिकेटर से 4 घंटे तक लगातार पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का मॉडल तान्या सिंह के साथ दोस्ती थी। पिछले महीने 19 फरवरी को मॉडल तान्यासिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद से अभिषेक शर्मा का नाम चर्चा में आया था। अभिषेक शर्मा मंगलवार को सुबह 11 बजे वेसू थाने में पहुंचे थे। शाम को 5:00 बजे बयान देकर थाने से बाहर निकले अभिषेक शर्मा मीडिया के सवालों का जवाब देने से बचते रहे। अभिषेक शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, मैंने अपना बयान दे दिया है। आपके सवालों का जवाब पुलिस देगी। इसके बाद कार में बैठकर रवाना हो गए। क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का बयान लेने के बाद पुलिस तान्यासिंह आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है। हालांकि वेसू पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
एसीपी वीआर मल्होत्रा ने बताया कि मॉडल तान्यासिंह आत्महत्या केस की जांच चल रही है। मोबाइल में मिले फोटो के आधार पर जांच की जा रही है। क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का नाम सामने आने के बाद ेपूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। अभिषेक शर्मा थाने में अपना बयान देने आए थे।