इस्लामाबाद। शहबाज शरीफ ने साेमवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति के आवास पर आयोजित शहबाज के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टाे, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर मौजूद रहे। रविवार को नेशनल असंबली में शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना गया था। शहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ(पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने देशभर में इसका कड़ा विरोध किया है। पीटीआई ने पाकिस्तान के आम चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, शहबाज दूसरी बाद पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं
RELATED ARTICLES