नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बीसाई प्रणीत ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से सन्यास ले लिया है। टोकियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद से वह चोटों से जूझ रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से सन्यास लेने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। प्रणीत अगले महीने अमेरिका में ट्रायंगल बैडमिंटल अकादमी के मुख्य कोच के रूप में जुड़ेंगे। प्रणीत ने अंतरराष्ट्री करियर में 2017 में सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज जीता है। स्विटजरलैंड में 2019 के विश्व चैंपियनशिप में कांस्ट पदक जीता था। वह विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर तक पहुंचे थे। 1983 में प्रकाश पादुकोण के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी थे।