वडोदरा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल 3 मार्च को वडोदरा दौरे पर आ रहे हैं। यहां के समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 525 कनिष्ठ लिपिकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
मुख्यमंत्री वडोदरा नगर निगम के 156 करोड़ के अलग-अलग 32 कामों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलाव वूडा(वडोदरा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी) के 617 करोड़ के कामों का शिलान्यास करेंगे। इसमें 360 करोड़ की लागत से ड्राफ्ट टीपी और सड़क तथा 257 करोड़ की लागत से सीवरेज नेटवर्क के काम शामिल हैं। स्थायी समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गत 22 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने 961 करोड़ के 11 कामों का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया था। अब मुख्यमंत्री के हाथों इन परियोजनओं का शिलान्यास होने जा रहा है।