बेंगलुरू। यहां के मशहूर रामेश्वर कैफे में शुक्रवार को दोपहर अचानक बम विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गई। धमाके में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कैफे के अंदर एक बैग में बम रखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बैग अंदर रखते हुए दिखाई दे रहा है। बैग रखने वाला व्यक्ति कैश काउंटर से टोकन भी लिया था। इस मामले में कैफे के कैशियर से भी पूछताछ हो रही है।
वहीं, पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है।
रामेश्वर कैफे में सुबह से दोपहर 3 बजे तक काफी भीड़भाड़ रहती है। विस्फोट करने वाले ने इसी मौके का फायदा उठाया। एनआईए की टीम आतंकी एंगल से भी घटना की जांच करेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विस्फोट की घटना को दुखद बताया है।