नई दिल्ली। आयरलैंड ने शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराकर पहली बार टेस्ट मैच जीता है। अबू धाबी में खेले गए टेस्ट मैच ने आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। आयरलैंड की टीम ने 8 मैच खेलने के बाद पहली जीत हासिल की है। बता दें, आयरलैंड और अफगानिस्तान टीम को 2018 में टेस्ट मैच खेलने की मंजूरी मिली थी।
अबू धाबी में खेले गए टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने 263 रन बनाकर 108 रनों की बढ़त हासिल की थी। अफगानिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 218 रन बनाकर 111 रनों का लक्ष्य दिया था। आयरलैंड की टीम ने मैच के तीसरे ही दिन इस टारगेट को पूरा कर टेस्ट मैच जीत लिया।