सूरत। सभी सरकारी सेवाओं में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। शहरवासियों की सुविधा के लिए अठवालाइंस जनसेवा केंद्र में 20वें आधार केंद्र की शुरुआत की गई है। शहरीजन यहां नया आधार कार्ड और उसमें भूल को सुधरवा सकेंगे। आधार केंद्र के लोकार्पण अवसर पर महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मावाणी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, शासक पक्ष नेता, अलग-अलग समितियों के चेयरमैन माैजूद रहे।