भोपाल। डिंडौरी में पिकअप वैन पलटने से 14 यात्रियों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं हैं। घायलों को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मार्कम ने बताया कि सभी गोद भराई कार्यक्रम से वापस आ रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। हादसा शहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी के अंतर्गत बड़झर के पास हुआ। पिकअप वैन न. एमपी-20-जीबी-4146 बेकाबू होकर सड़क से 20 फीट नीचे खेत में पलट गया। कलेक्टर विकास मिश्रा और एसपी अखिल पटेल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंच गए। पुलिस पिकअप वैन के मालिक को हिरासत में ले लिया है। पिकअप का बीमा और फिटनेस टेस्ट एक्सपायर हो गया था। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।