नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई है। जसप्रीत बुमराव को वापस टीम में लिया गया है, वहीं केएल राहुल बाहर हो गए हैं। फिटनेस के कारण राहुल को टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। बुमराह इस सीरज में 17 विवेट ले चुके हैं।
ये है आखिरी टेस्ट मैच की टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), केएस भगत, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविन्द्र जाडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।