अहमदाबाद। लींबड़ी हाईवे पर वॉल्वो बस से सामने से आ रही परिवहन निगम की बस धमाके के साथ टकरा गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए। दोनों बसों के आगे के कांच टूट गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। लींबडी हाईवे पर सर्किट हाउस के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में राजकोट से अहमदाबाद आ रही परिवहन निगम की बस ध्रोल डिपो की वॉल्वो बस से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।