लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद 12वीं जीव विज्ञान और गणित का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आगरा में परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही 12वीं जीव विज्ञान और गणित का पेपर वॉट्सग्रुप पर वायरल होने लगा। जिला पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा में वही प्रश्न आए हैं जो वाॅट्सएप वायरल हो रहे हैं। डीआईओएस दिनेश कुमार ने बताया कि वायरल पेपर की जांच हो रही है। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।
बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि दोनों पेपर परीक्षा शुरू होने के बाद लीक हुए हैं। इससे छात्रों को कोई लाभ नहीं होगा, इसलिए परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी।