सूरत। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल समेत अन्य लोगों के खिलाफ अमरोली थाने में दर्ज देशद्रोह मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को अदालत में होगी।
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हार्दिक पटेल ने नाना वराछा, कृष्णा रेजिडेंसी में पुलिस के खिलाफ बयानबाजी की थी। तत्कालीन डीसीपी ने अमरोली थाने हार्दिक पटेल, अल्पेश कथीरिया समेत अन्य लोगों के खिलाफ धारा 124ए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएच दहिया को सौंपी गई थी। अदालत में चार्जशीट दायर करने के बाद केस ट्रायल पर आ गया था। अब इस केस में साक्षियों की गवाही ली जाएगी। शुक्रवार को इस मामले की अगली सुनवाई होने वाली है। बचाव पक्ष के वकील यशवंतसिंह वाला ने बताया कि अब तक दो गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।