मुंबई। अभिनेता विक्रांत मैसी “12वीं फेल’ की सफलता के बाद राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में अभिनय करेंगे। इसकी कहानी 2002 में गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म के टीजर में कहानी की एक झलक देखने को मिलती है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्ट्राग्राम हैंडल पर “द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर शेयर किया है। विक्रांत इस फिल्म में हिन्दी पत्रकार समर कुमार की भूमिका में हैं। 27 फरवरी 2002 को स्टूडियो में बैठकर गोधरा में ट्रेन जलाने की खबर सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। विक्रांत मैसी ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘आज ही के दिन 22 साल पहले गोधरा ट्रेन जलने की घटना में अपनी जान गंवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। “द साबरमती रिपोर्ट’ 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
विक्रांत मैसी ने ’12वीं फेल’ में अपने अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। ‘साबरमती रिपोर्ट’ के अलावा, विक्रांत जल्द ही ‘हसीन दिलरुबा’ की दूसरी किस्त में दिखाई देंगे, जिसका नाम ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ है।