नई दिल्ली। पिछले 17 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान गुरुवार को दिल्ली कूच पर फैसला करेंगे। बुधवार को किसान मजदूर संघर्ष समित और संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सरकार आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत करने को तैयार है। किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक चार दौर की बातचीत हो चुकी है, जो बेनतीजा रही। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान दिल्ली मार्च करने पर अड़े हुए हैं। पिछले दिनों पंजाब में शंभू व खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। जिसमें एक किसान की मौत हो गई थी।