सूरत। कतारगाम में दिनदहाड़े लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सेफ डिपोजिट वॉल्ट से 8 करोड़ रुपए निकालकर 4 लोग मारुति वैन में लेकर जा रहे थे। ड्राइवर कार लेकर 100-200 मीटर तक गया था, तभी बालाश्रम के पास सिर पर टोली, चश्मा और नकाब पहने एक व्यक्ति ने रुकने का इशारा किया। ड्राइवर के कार रोकते ही वह खुद को आयकर अधिकारी बताकर जबरन कार में बैठ गया। कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने जेब से पिस्तौल निकालकर वरियाव की ओर चलने का इशारा किया। कुछ दूर जाने के बाद उसने अंदर बैठे लोगों को कार से नीचे उतार दिया। ड्राइवर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर आगे चलने को कहा। वरियाव ब्रिज के पास पहुंचते ही ड्राइवर को भी नीचे उतार दिया और खुद कार लेकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
रुपए सचिन जीआईडीसी की सहजानंद टेक्नोलाॅजी के थे
पुलिस ने बताया कि रुपए सचिन जीआईडीसी की सहजानंद टेक्नोलॉजी के थे। फर्म के मालिक किशोर दुधात ने लूट की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रुपए आंगड़िया फर्म में आए थे। इसे दूसरे सेफ में रखने के लिए कर्मचारियों को भेजा था। रुपए सेफ में जाने से पहले ही लूट गए। पुलिस कार में बैठे चारों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
सरकार नकली पर कब कसेगी शिकंजा?
प्रदेश में नकली सरकारी कार्यालय, नकली सरकारी अधिकारी, नकली टोल नाका, नकली पुलिस, नकली तेल, नकली घी, नकली मसाला और न जाने क्या-क्या नकली है? सरकार नकली पर लगाम कब लगाएगी। पिछले दिनों नकली को लेकर विधानसभा में भी भारी हंगामा हुआ था।
पिछले छह माह में हुई लूटपाट पर एक नजर
- पिछले साल 3 सितंबर को सरथाणा में आंगड़िया फर्म के कर्मचारी से पांच लुटेरे 4.58 करोड़ के हीरे लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरे मुंबई की ओर भाग रहे थे, तभी वलसाड पुलिस ने पांचों को दबोच लिया था।
- पिछले दिनों रांदेर में 88.46 करोड़ रुपए की लूटपाट हुई थी। नवाज फत्ता महिधरपुरा में पटेल प्रवीण कुमार आंगड़िया फर्म से रुपए लेकर आ रहा था, तभी तीन बदमाश रुपए लूटकर फरार हो गए थे।
कार को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया

बदमाश शहर से दूर ग्रामीण इलाके में कार को सड़क पर छोड़कर फरार हाे गया। पुलिस ने कार की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के दो जवान कार की सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस जल्द ही कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।