सूरत। नगर निगम के विपक्षी कार्पोरेटर राकेश हीरपरा ने नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जल्द से जल्द खेलोत्सव कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मार्च में गर्मी शुरू हो जाएगी, बच्चे कड़ी धूप में कैसे खेलेंगे? शिक्षा समिति द्वारा हर साल सर्दी के सीजन में खेलोत्सव का आयोजन होता रहा है, इस साल गर्मी शुरू हो गई है और इस पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हो रही है। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति में हाल ही में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। आलम यह है कि अध्यक्ष अभी तक शुभकामनाओं से उबर नहीं पाए हैं।
विपक्षी नगर सेवक राकेश हीरपरा का कहना है कि बजट में खेलोत्सव का प्रावधान किया गया है। इसके लिए रुपए भी आवंटित किए जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4.71 लाख, 2022-23 में 3.05 और 2023-24 के पहले 6 माह में 1.54 लाख रुपए खेलोत्सव पर खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब रुपए आवंटित किए जाते हैं तो समय से इसका आयोजन क्यों नहीं किया जाता है? पिछले साल फरवरी के अंत में खेलोत्सव का आयोजन किया गया था। मार्च में गर्मी पड़ने से खिलाड़ियों की काफी परेशानी हुई थी। उन्होंने कहा कि िदखावे के लिए जल्दबाजी में खेलोत्सव का आयोजन किया जाता है। विपक्ष द्वारा अनेकों बार मांग करने के बावजूद अभी तक खेलोत्सव आयोजित करने की कोई योजना नहीं है।