सूरत। सूरत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लालभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में 9 से 29 मार्च तक सूरत क्रिकेट लीग-2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में गुजरात के 350 खिलाड़ी हिस्सा लेंगेे। टूर्नामेंट में सूरत के अलावा अहमदाबाद, खेड़ा, आणंद, गांधीनगर, वलसाड, भरूच, पंचमला, बनासकांठा, दादरा नगर हवेली और दमण से पांच-पांच खिलाड़ी चुने जाएंगे। आईपीएल में गुजरात की टीम में खेल चुके आर्या देसाई, रिपल पटेल और उर्विल पटेल भी सूरत क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा के साथ चिराग गांधी, हार्दिक पटेल, सेन पटेल, अर्जुन नागवासवाला, उमंग टंडेल, हेमांग पटेल, ऋषि पटेल, मनन हिंगराजिया, क्षितिज पटेल भी हिस्सा लेंगे। इसमें से अधिकांश खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। सूरत क्रिकेट लीग-2024 में सूरत स्ट्राइकर्स (धवल शाह और विक्की देसाई) डूमस क्रिकेट क्लब (भाविक पटेल और विश्वा पटेल), श्री स्पोर्ट्स (एसके सिंह), पार्थ टेक (पार्थ डोंडा और आलोक वर्षानी), मगदल्ला वॉरियर्स (किशोर, मनीष, संजय, साहिल, गौरांग, केविन पटेल) गोपिन गोल्डंस (पीयूष दलिया, निर्मित दलिया, किरीट देसाई, सुभाष देसाई), कैलाश स्पोर्ट्स (हेमंत पटेल, अवनी पटेल, रोहन पटेल) और सूरत टाइटंस (मेहुल पटेल और धर्मेश पटेल) की टीमें खेलेंगी। सूरत डिस्ट्रक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की आेर से मिली जानकारी के अनुसार लीग के सभी मैचों का यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण होगा।