अहमदाबाद। गुजरात और केंद्र की विभिन्न एजेंसियों ने मंगलवार देर शाम पोरबंदर के पास समुद्र से 1000 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की हशीश समेत तीन अलग-अलग ड्रग्स जब्त करने में सफलता हासिल की है। ईरान से ड्रग्स का कंसाइनमेंट लेकर आ रहे 5 क्रू मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा ऑपरेशन गुजरात एटीएस की खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया।
कच्छ में सुरक्षा एजेंसियों के तैनात होने के कारण गुजरात के रास्ते भारत में ड्रग्स घुसाने के लिए वेरावल, पोरबंदर समेत जिलों से जुड़े समुद्री मार्ग का उपयेाग बढ़ गया है। मंगलवार को गुजरात एटीएस को खुफिया सूचना मिली की करोड़ों रुपए का ड्रग्स लेकर एक बोट दक्षिण भारत की ओर जा रही है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) को तत्काल इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना के अधिकारियों ने कंसाइनमेंट लेकर आ रही नाव को जब्त करने के लिए समुद्र में जांच अभियान शुरू किया। इसी बीच एक संदिग्ध नाव दिखाई दी। अधिकारियों ने उसे ट्रैक किया। पीछा करने की भनक लगते ही नाविकों ने उसकी गति बढ़ा दी। तटरक्षक बल और नौसेना के अधिकारियों ने समुद्र में उसे चारों ओर से घेर लिया। संदिग्ध नाव की जांच करने पर उसमें से 3100 किलो ड्रग्स मिला। जिसमें हशीश, हिरोइन एवं दूसरे ड्रग्स भी थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 1000 करोड़ से अधिक है। शिकंजे में ली गई बोट में 5 ईरानी क्रू मेंबर्स थे। प्राथमिक जांच में पता चला कि ड्रग्स को पोरबंदर के नजदीक अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा से होते हुए दक्षिण भारत की ओर ले जाया जा रहा था। गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, तीन दिन पहले गिर सोमनाथ पुलिस ने वेरावल समुद्र तट से 350 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की थी। इसे भी ईरान की ओर से गुजरात में लाया गया था।