लखनऊ। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। बलिया में जीप और पिकअप वैन में भिड़ंत होने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंदर बैठे 10 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, शाहजहांपुरा में 10वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी वैन टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर पेट से टकराकर पलट गई। हादसे में 4 छात्रों की माैके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनिल मिश्रा की बेटी प्रतिष्ठा, चंद्रपाल के बेटे अनुराग, अनुरूप और मोहिनी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
बलिया के भगवानपुर के रहने वाले अनवत गुप्ता की बेटी का सोमवार को तिलक था। सभी तिलक की रस्तें पूरी करके रात में जीप से वापस आ रहे थे। हाईवे नं.-31 पर जीप सामने से आ रही पिकअप वैन से धमाके के साथ टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।