प्रतापगढ़। राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को संस्कृत की परीक्षा दे रहे छात्र गाइड और मोबाइल से नकल करते हुए पाए गए थे। छात्रों के नकल करने का वीडियो भी सामने आया था। अब केंद्र व्यवस्थापक समेत चार कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
15 फरवरी से उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा चल रही है। संस्कृत बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक ही छात्रों को नकल करवा रहे हैं। परीक्षा केंद्र से कुछ ही दूरी पर डीआईओएस कार्यालय भी है, जिसे नकल कराने की भनक तक नहीं लगी। वहीं, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी ने कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। हम मामले की जांच कराएंगे।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकल की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। टीम तीन दिन में जांच करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।