रांची। भारत ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 5 विकेट से हराकर 3-1 की बढ़त बना ली है। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मैन के चौथे दिन सोमवार को भारत ने 192 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शुभमन गिल 52 और ध्रुव जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, रोहित शर्मा ने 55, यशस्वी जायसवाल ने 37 और रविन्द्र जाड़ेजा ने 4 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के पास मैच में वापसी करने का मौका था, पर जुरेल और गिल ने भारत को संभालते हुए जीत तक ले गए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।