अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी द्वारा जल्द ही उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। इसी क्रम में गुजरात की सभी 26 सीटों पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रत्येक सीट पर तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो क्षेत्र में जाकर लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों की राय जानेंगे। इसके बाद सूची तैयार करके प्रदेश संगठन को सौंप देंगे।
प्रदेश में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया सोमवार और मंगलवार तक चलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। प्रत्येक सीट पर तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल बनाकर 29 फरवरी को सूची केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड, दिल्ली को सौंप दी जाएगी।
पूर्व मेयर मीनाक्षी पटेल, पूर्व मंत्री दिलीपसिंह ठाकोर, जयसिंह चौहान को सूरत का पर्यवेक्षक बनाया गया है। नवसारी में अर्जुन चौधरी, बाबू देसाई और मनीषा वकील, बारडोली लोकसभा सीट के लिए विधायक निमिषाबेन सुथार, विधायक जयद्रथ सिंह परमार, पूर्व विधायक और मंत्री आत्माराम परमार को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। गुजरात की 26 सीटों पर तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों का सेंस लेंगे।