कौशांबी। यहां की एक पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हुआ है। धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई, 18 से अधिक लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री में बारूद होने के कारण रूक-रूक कर विस्फोट हो रहे हैं। अब तक 10 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। हादसे में 5 के मरने की पुष्टि हुई है। वहीं, अंदर कई लोगों के फंसे होने का दावा किया जा रहा है।
वाकया कोखराज थाना के भरवारी गांव का है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट कैसे हुआ अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भरवारी की पटाखा फैक्टी में आग लग गई है। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है। फैक्ट्री रिहाइशी इलाके से काफी दूर है।