रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकाॅर्ड बनाया है। अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड की दूसरी पारी में अश्विन ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर कुल 351 विकेट अपने नाम किर लिए हैं। अश्विन ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर घरेलू मैदान में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। अनिल कुंबले ने भारत में 115 टेस्ट मैच में कुल 350 विकेट लिए हैं। इसके अलावा हरभजन सिंह भारत में अपने टेस्ट करियर में 265 विकेट लेने में कामयाब रहे। कपिल देव भारत में खेले गए टेस्ट मैचों में कुल 219 विकेट लेने में सफल रहे।
घरेलू मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
493 – मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका में
434 – जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड में
351 – रविचंद्रन अश्विन, भारत में
319 – शेन वार्न, ऑस्ट्रेलिया में
261 – डेल स्टेन, दक्षिण अफ़्रीका में
229 – कर्टनी वॉल्श, वेस्ट इंडीज़ में
224 – न्यूजीलैंड में टिम साउदी
168 – अब्दुल कादिर, पाकिस्तान में