सूरत। दि सदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सदर्न गुजरात चेंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर की ओर से सरसाणा के इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में चार दिवसीय उद्योग-2024 का शुभारंभ किया गया। केपी एनर्जी के एमडी डॉ. फारूक पटेल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीआरडीओ(डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) डायरेक्कर अरुण चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इसके अलावा काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन के डायरेक्टर अजय कुमार भोले और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर क्षितिज मोहन, जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर एमके लादाणी और टोरेंट पावर के प्रसिडेंट नितिन मालकन अतिथि विशेष के रूप में मौजूद थे। 23 से 26 फरवरी तक चलने वाले एग्जीबिशन में सूरत के अलावा अंकलेश्वर, अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, वापी, वलसाड, मंुबई, ठाणे, पुणे, गुरुग्राम और भोपाल के 200 से अधिक एग्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। उद्योग-2024 में “3E एक्स्पो’ के लिए अलग से पैवेलियन बनाया गया है। इसमें एनर्जी, एफिशियंसी और एन्वायरमेंट के प्रोडक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे। उद्योग-2024 में राम मंदिर की प्रतिकृति रखी गई है, जो काफी आकर्षक है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश वघासिया ने उपस्थित मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि उद्योग-2024 का 14वां संस्करण उद्याेगों की सफलता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष विजय मेवावाला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों का अाभार व्यक्त किया।