मुंबई। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म “शैतान’ का ट्रैलर गुरुवार को लॉन्च किया गया। माधवन इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं। फिल्म उनके किरदार को देखकर लोग हैरान है। माधवन शैतान की भूमिका में बहुत डरावने लग रहे हैं। वहीं, अजय देवगन और ज्योतिका इस फिल्म में बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने इस साल की शुरुआत में शैतान फिल्म की घोषणा की थी। वह फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ इसके प्रोड्यूसर भी हैं। ज्योतिका 25 साल बाद किसी हिन्दी फिल्म में काम किया है। उन्होंने 2001 में लिटज जाॅन फिल्म में काम किया था। वहीं, आर माधवन भी पहली बार शैतान फिल्म में अजय देवगन के साथ काम कर रहे हैं। “शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।