गिर सोमनाथ। वेरावल बंदरगाह से 350 करोड़ की हिराेइन जब्त की गई है। समुद्री मार्ग से फिशिंग बोट में 50 किलोग्राम हिराेइन वेरावल बंदरगाह पर लाई गई थी। एसओजी और एनडीपीएस की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मुख्य तीन तस्करों समेत 9 खलासियों को गिरफ्तार किया है। वेरावल बंदरगाह का पहली बार हिरोइन की तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया है। एफएसएल की जांच में जब्त पदार्थ के हिरोइन होने की पुष्टि हुई है। जांच एजेंसियां खलासियों से पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीले पदार्थ की डिलीवरी लेने राजकोट से वेरावल आए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने टीम बनाकर तस्करों को गिरफ्तार किया
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर पुलिस के मेगा ऑपरेशन की जानकारी दी है।
वेरावल के नलिया गोदी में समुद्र के किनारे से जब्त हिरोइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। इसे वेरावल से सड़क मार्ग के जरिए उत्तर प्रदेश भेजने की तैयारी थी। रिसीवर उत्तर प्रदेश का बड़ा ड्रग माफिया बताया जाता है। गुजरात एटीएस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बोट मालिक ने पुलिस को हिरोइन के बारे में जानकारी दी थी।