सूरत। काकरापार में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तैनात सूरत पुलिस हेडक्वार्टर के जवान की वापस लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। गुरुवार को तापी जिले में स्थित काकरापार में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम था। सूरत पुलिस हेडक्वार्टर के कांस्टेबल सेतुल चौधरी को सुरक्षा बंदोबस्त में लगाया गया था। कार्यक्रम पूरा होने के बाद कांस्टेबल सेतुल चौधरी बाइक से सूरत आ रहा था, तभी अनजान वाहन ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल सेतुल चाैधरी को सिविल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के दौरान कांस्टेबल की मौत हो गई। शुक्रवार को सिविल अस्पताल में कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।