नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगी। इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। वहीं, इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच पूरी ताकत के साथ जीतने की कोशिश करेगा। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं। स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रोबिन्सन को जगह मिली है। इंग्लैंड की टीम दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी। ओली रोबिन्सन 19 टेस्ट मैचों में 76 विकेट ले चुके हैं। रोबिन्सन पहली बार भारत की धरती पर टेस्ट मैच खेलेंगे। शोएब बशीर पाकिस्तान मूल के स्पिनर हैं। जेम्स एंडरसन 195 टेस्ट मैच में 696 विकेट ले चुके हैं।
उधर, भारतीय टीम ने अभी तक प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है। जसप्रीत बुमराह को चौथे मैच में आराम दिया गया है, उनकी जगह मुकेश कुमार या आकाश दीप को मैदान में उतारा जा सकता है।
इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स(कप्तान) जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स(विकेट कीपर), टॉम हार्टले, ओली रोबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविन्द्र जाडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद रियाज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।