अहमदाबाद। केडिला फार्मास्युटिकल लि. के सीएमडी राजीव मोदी के खिलाफ बुल्गेरियाई युवती की शिकायत में नया मोड़ आ गया है। 8 बार समन भेजने के बाद भी बुल्गेरियाई युवती के हाजिर होने और सबूत के अभाव में पुलिस ने अदालत में ए समरी रिपोर्ट फाइल की है। इसके बाद अदालत ने राजीव मोदी को क्लीनचिट दे दी। 65 गवाहों से पूछताछ करने के बाद भी केडिला के सीएमडी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।
दुष्कर्म की शिकायत होने के बाद राजीव मोदी थाने में हाजिर नहीं हाे रहे थे। उन्हें हाजिर होने के लिए दो बार नोटिस दी गई। वह 15 फरवरी को पहली बार थाने में हाजिर हुए थे। उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की गई। सोला पुलिस ने राजीव मोदी का बयान दर्ज किया। पूछताछ के दौरान वह सारे आरोपों को नकारते रहे। उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी के काम से बाहर गए थे।
बता दें, राजीव मोदी की पर्सनल असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली बुल्गेरियाई युवती ने यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता युवती ने राजीव माेदी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354, 504 और 506 के तहत पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने की मांग की थी। केस दर्ज होने के बाद राजीव मोदी लंबे समय तक गिरफ्तारी से दूर रहे। पुलिस ने शिकायतकर्ता युवती को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, पर वह नहीं आई। युवती के सामने न और कोई सबूत न मिलने के कारण राजीव मोदी को क्लीनचिट मिल गई है।