सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी जिले के बासी-बोरसी में 44,216 से अधिक की कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किया और पीएम मित्रा पार्क समेत कई परियोजनाअों की आधारशिला रखी। इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग मोदी की जाति काे गाली देते हैं, लेकिन कांग्रेस वाले भूल जाते हैं कि जितनी गाली दोगे हमारा 400 पार का संकल्प उतना ही मजबूत होगा। ये जितना कीचड़ फेंकेंगे 370 कमल उतनी ही शान से खिलेगा। कांग्रेस के पास मोदी को गाली देने के अलावा देश के भविष्य के लिए कोई एजेंडा नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले इस इलाके में विकास का कोई काम नहीं होता था। आज आदिवासी इलाके में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। गरीबों को मोदी सरकार की गारंटी पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस के पास देश के भविष्य के लिए कोई एजेंडा नहीं था। परिवारवादी मानसिकता नई प्रतिभा की दुश्मन है। जो दिखाई दे रहा है। भाजपा ने आने वाले 25 सालों के लिए रोडमैप तैयार किया है और उस पर काम भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने दशकों तक देश के साथ अन्याय किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां से बुलेट ट्रेन गुजरने वाली है। इसके साथ लोगों को गारंटी भी दे रही है। ये गारंटी सिर्फ योजनाएं बनाने की नहीं बल्कि जो हकदार हैं उन तक योजनाओं का पूरा लाभ पहुंचाने की गारंटी है। मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म हो जाती हैं। किसी परिवार को गरीबी में न जीना पड़े इसलिए सरकार खुद लाभार्थियों के पास आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने समय में भारत को 11वें नंबर की इकोनॉमी बना सकी थी। तब न तो गांवों का विकास हो सकता था, न छोटे शहरों का। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के शासनकाल में भारत को 10वें नंबर से 5वें नंबर की इकोनॉमी बना दी। आज देशवासियों के पास खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे हैं। इसलिए भारत खर्च भी कर रहा है। हम देश को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाकर रहेंगे।
“मोदी है तो मुमकिन है’, जो कहता हूं करके दिखाता हूं। हम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर जोर दे रहे हैं। गुजरात बड़ी मात्रा में बिजली का उत्पादन कर रहा है। पूरी दुनिया में गुजरात की गूंज सुनाई देगी। लोग अब अपने घरों में बिजली पैदा कर रहे हैं। लोग घरों में सोलर पावर लगाएंगे। पीएम सूर्य घर पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके लिए सरकार पैसा देगी।
मोदी ने कहा कि 2001-02 में लोग बिजली की मांग करते थे। 20-25 साल पहले गुजरात में घंटों तक बिजली गुल रहती थी। आज जो 25 साल के उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मैं जब मुख्यमंत्री था, तब लोग आकर कहते थे- शाम को बिजली की व्यवस्था हो जाए तो अच्छा है। पहले यहां बिजली उत्पादन में बहुत मुश्किलें होती थी। कोयला दूर से लाना पड़ता था। इस संकटों के बीच गुजरात का विकास असंभव था, पर आज उसी असंभव को संभव करने के लिए मोदी है। गुजरात को बिजली के संकट से उबारने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर जोर दिया। आज गुजरात में सौर और पवन ऊर्जा से बिजली पैदा हो रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी। पीएम मोदी ने “5F’ को याद किया। इसका मतलब फॉर्म, फॉर्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन, फैशन टू फॉरेन है। यह फार्मूला सूरत और गुजरात के टेक्सटाइल के लिए है। किसान कपास उगाएगा, कपास फैक्ट्री में जाएगा, फैक्ट्री में धागे से परिधान बनेंगे और यही परिधान विदेशों के लिए निर्यात होंगे। पहले मुझे लगता था कि टेक्सटाइल की यह पूरी चेन हमारे पास होनी चाहिए। आज आत्मनिर्भर करने के लिए हम इस व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं। पीएम मित्रा पार्क इसी अभियान का एक हिस्सा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44,214 की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह पहली बार है जब दक्षिण गुजरात में विकास के इतने काम एक साथ हो रहे हैं।
नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, नवसारी के सांसद सीआर पाटिल, केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोष और प्रदेश सरकार के कई मंत्री माैजूद थे।
नवसारी में प्रधानमंत्री ने कहा- मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म हो जाती हैं
RELATED ARTICLES