राजकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र 24 और 25 फरवरी को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। सौराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 25 फरवरी को राजकोट में पुराने एयरपोर्ट से रेसकोर्स तक रोड शो करेंगे। रोड शो रूट पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत किए जगह-जगह स्टेज बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी रेसकोर्स ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंेगे। पीएम मोदी ऊर्जा विभाग के 513 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान राजकोट एम्स का दौरा भी करेंेगे। रेसकोर्स में जनसभा संबोधित करने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को द्वारा में बने सिग्नेचर ब्रिज और व्युइंग गैलरी का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगे। इस दौरान अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।