जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन की भेंट दी है। यह संगलदान से बारामूल स्टेशन तक चलेगी। ट्रेन शुरू होने से घाटी में सामाजिक और आर्थिक विकास में तेजी आएगी। मंगलवार को जम्मू के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सबसे लंबी टनल का भी उद्घाटन किया।
जम्मू-कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, बनिहाल, संगलदान के बीच 185.66 किलोमीटर ट्रैक पर इलेक्ट्रिक का काम पूरा हो गया है। इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने जापानी टेक्नोलॉजी के आधार पर बेलास्ट लेस ट्रैक तैयार किया है, इसे कांक्रीट से बनाया गया है। यहां सफर करने वाले यात्रियों को देश की सबसे लंबी टनल टी-50 से गुजरने का आनंद भी मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने उधमपुर, श्रीनगर, बारामूल रेल लिंक(USBRL) पर सबसे लंबी रेलवे टनल का उद्घाटन किया। यह टनल 12.77 किलोमीटर लंबी है। रेलवे के अनुसार ट्रेन अब बारामूल से बनिहाल होते हुए संगलदान तक जाएगी।