राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी को रांची में होगा। राजकोट में खेले गए टेस्ट मैच में जीत से भारतीय खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट मैच में विश्राम दिया जा सकता है। उनकी जगह केएल राहुल की वापसी हो सकती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय टीम मंगलवार को रांची रवाना होगी। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण केएल राहुल मैच से बाहर थे। फिटनेस हासिल करने के बाद उन्हें रांची के मैच में अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। बुमराह को विश्राम देने का निर्णय चौंकाने वाला नहीं है। विशाखापत्तन में दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया था। सिराज ने राजकोट टेस्ट मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड के चार विकेट लिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अाखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाला में होगा। भारतीय टीम 2-1 से मैच में बढ़त बनाए हुए है।