साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने फिलिस्तीन की तुलना कश्मीर की है। प्रकाश राज के विवादास्पद बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रकाश राज ने कहा- फिलिस्तीन में जो हो रहा है क्या वह न्याय है? जिस चीज की हमें ज्यादा जरूरत होती है वो न्याय है। उन्होंने आगे कहा कि आप पक्ष नहीं ले सकते हैं, क्योंेकि पक्ष लेने का कोई मुद्दा नहीं है। आप सिर्फ उन्हें उनकी जमीर दे दीजिए, बस इतना ही। अभिनेता ने आगे कहा- वह कैसे जिंदा रहते हैं, यह आपका काम नहीं है। हम बड़ा भाई बनना चाहते हैं। हम कश्मीर का भी बड़ा भाई बनना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
प्रकाश राज विवादित बयान देकर पहले भी चर्चा में रह चुके हैं। विवादित बयानों को लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं।