नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को 100 दिनों तक हर वोटर, लाभार्थी, वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा तक पहुंचने का टारगेट दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने के लिए भाजपा का तीसरी बार सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने 2047 तक देश को विकसित बनाने का भी वादा किया। पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में हमें विकसित भारत की ओर लंबी छलांग लगानी है। हम राजनीति नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं। पिछले 10 सालों में हमने गरीब और मध्यम वर्ग का जीवन बेहतर बनाने का प्रयास किया है। अभी बहुत कुछ करना है, जो हम करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा ने नहीं बल्कि मुझसे लड़ रही है। मोदी को गाली देना कांग्रेस की आदत हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता को अब भाजपा पर भरोसा है, कार्यकर्ताओं को 100 दिनों तक जनता के बीच जाकर उन्हें सरकार की उपलब्धियों को बताना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कुछ महीने पहले जब मैं उनसे मिला था, तब पता नहीं था कि दोबारा दर्शन नहीं कर पाउंगा। उनका पूरा जीवन प्रेरणा जैसा, उनके सिद्धांत सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।